Saturday, January 10

‘ओ रोमियो’ पोस्टर रिलीज: शाहिद कपूर का खूंखार अवतार, फैंस बोले – कबीर सिंह का बाप आ गया

मुंबई.
फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज और अभिनेता शाहिद कपूर की नई फिल्म रोमियो’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसने फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। पोस्टर में शाहिद कपूर खून से लथपथ और गुस्से भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो उनकी भूमिका की हिंसक और भावनात्मक गहराई को दर्शाता है। फैंस का कहना है कि शाहिद का यह लुक कबीर सिंह’ के आगे भी भारी पड़ने वाला है।

This slideshow requires JavaScript.

विशाल भारद्वाज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, रोमियो की खुशबू उड़ेगी इस वैलेंटाइन।” पोस्टर में शाहिद का खून सना चेहरा, तीव्र नजर और गुस्से से भरा एक्सप्रेशन दर्शकों को इस किरदार की गहराई और उसके भावनात्मक संघर्ष का अहसास कराता है।

शाहिद और विशाल की जोड़ी का जादू

‘ओ रोमियो’ शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की चौथी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने कमीने’, ‘हैदर’ और मकबूल’ जैसी सफल फिल्में दी हैं। इस जोड़ी के नए प्रोजेक्ट को बॉलीवुड में बड़ी उम्मीदों के साथ देखा जा रहा है। फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे शाहिद और विशाल दोनों के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

फैंस का रिएक्शन

पोस्टर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी।

  • एक फैन ने लिखा, कबीर सिंह का बाप आने वाला है।”
  • दूसरे ने कहा, ये जोड़ी तो तूफान लाएगी।”
  • एक अन्य ने लिखा, हैदर, मकबूल, ओमकारा और अब रोमियो… विशाल भारद्वाज कमाल करेंगे।”

शाहिद का यह नया किलर अवतार दर्शकों को पागल कर देगा, ऐसा फैंस का कहना है। पोस्टर की इस झलक ने यह साबित कर दिया है कि ‘ओ रोमियो’ भावनाओं, जुनून और खतरनाक अंदाज का संगम होने वाली है।

13 फरवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म रोमांस और थ्रिलर का अनोखा मिश्रण पेश करने का दावा करती है, और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।

 

Leave a Reply