
बदायूं (उत्तर प्रदेश): जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक हिंदू परिवार पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डालने का मामला सामने आया। शिकायत के तीन दिन बाद पुलिस ने आखिरकार तीन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले का विवरण:
पीड़ित सौदान आर्य ने शिकायत दी कि उनके घर में गांव की रहने वाली मीना, जो कि बिसौली नगर के किला स्थित चर्च से भेजी गई थी, आई और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया। आरोप है कि कांशीराम कॉलोनी किला निवासी फिलिप दास और उनकी पत्नी मारथा दास ने मीना को उनके घर भेजा।
सौदान आर्य के अनुसार आरोपियों ने ईसाई धर्म अपनाने पर नौकरी और मकान दिलाने का लालच दिया। जब परिवार ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो उन्हें धमकाया गया कि अगर वे ईसाई नहीं बने तो उनका जीवन मुश्किल हो जाएगा।
पत्नी पर दबाव:
पीड़ित ने बताया कि उनकी गैरमौजूदगी में आरोपी उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। बार-बार मना करने के बावजूद आरोपी घर आकर पत्नी को परेशान करते रहे।
पुलिस की कार्रवाई:
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मीना, फिलिप दास और मारथा दास के खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर गंभीर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी।
यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की, इससे पहले स्थानीय पुलिस इसे आपसी विवाद बताकर टालती रही।