
मेरठ, 9 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेरठ में सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए सरधना के कपसाढ गांव में हुई अपहरण और हत्या की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रकार की निंदनीय घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि आरोपी चाहे किसी जाति, धर्म या राजनीतिक पहचान का क्यों न हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही न हो और आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए।
धर्मपाल सिंह ने कहा, “यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है। कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। पीड़ित पक्ष के साथ हम हैं और उन्हें हर हाल में न्याय मिलेगा।”
प्रभारी मंत्री ने विपक्ष पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस संवेदनशील मामले को अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे सरकार किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था, जिससे अपराध बेलगाम हो गए थे।
धर्मपाल सिंह ने भरोसा दिलाया कि मौजूदा सरकार में कानून सबके लिए समान है और किसी भी रसूख या पहचान वाला अपराधी अब कानून से बच नहीं सकता।