Friday, January 9

राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला: “डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी”

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देशभर में भ्रष्ट बीजेपी की डबल इंजन सरकारों ने आम जनता की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। उनका कहना था कि भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार BJP की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है।

 

जनता के लिए “विकास” नहीं, तबाही

 

राहुल गांधी ने कहा, “इनकी प्रणाली में गरीब, असहाय, मजदूर और मध्यमवर्ग की जिंदगी सिर्फ आंकड़ा है। ‘विकास’ के नाम पर वसूली का तंत्र चल रहा है।” उन्होंने उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या का हवाला देते हुए पूछा, “सत्ता का संरक्षण BJP के किस VIP को बचा रहा है? कानून सबके लिए बराबर कब होगा?”

 

उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड, इंदौर में जहरीले पानी से हुई मौतें, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में दूषित जल सप्लाई की शिकायतें—राहुल ने इन घटनाओं को सत्ता के अहंकार और भ्रष्टाचार का उदाहरण बताया। राजस्थान की अरावली से लेकर प्राकृतिक संसाधनों तक, जहाँ भी अरबपतियों का लालच और स्वार्थ पहुंचा, वहाँ नियमों को ताक पर रखा गया।

 

भ्रष्टाचार की कीमत आम आदमी चुकाता है

 

राहुल गांधी ने कहा, “खांसी के सिरप से बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों में नवजातों को मारते चूहे, सरकारी स्कूलों की गिरती छतें—ये लापरवाही नहीं, भ्रष्टाचार की सीधी मार है।” पुल गिरते हैं, सड़कें धंसती हैं, ट्रेन हादसों में परिवार मिट जाते हैं, और बीजेपी सरकार हर बार वही करती है: फोटो-ऑप, ट्वीट और मुआवज़े की औपचारिकता।

 

“डबल इंजन सरकार सिर्फ अरबपतियों के लिए”

 

राहुल गांधी ने निष्कर्ष निकालते हुए कहा, “मोदी जी का डबल इंजन चल रहा है—लेकिन केवल अरबपतियों के लिए। आम भारतीय के लिए यह भ्रष्टाचार की डबल इंजन सरकार विकास नहीं, तबाही की रफ्तार है, जो हर दिन किसी न किसी की जिंदगी कुचल रही है।”

 

Leave a Reply