
जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने परिवहन विभाग में चल रहे बड़े करप्शन का पर्दाफाश किया। एसीबी ने हाईवे पर अवैध वसूली के मामले का खुलासा किया, जिसमें आरटीओ अधिकारी और दलाल वाहन चालकों से 600 से 1000 रुपये तक वसूल रहे थे।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
एसीबी के डीजी गोविंद गुप्ता ने बताया कि गोपनीय जांच में अवैध वसूली की पुष्टि होने के बाद 12 टीमों का गठन किया गया और परिवहन विभाग के अफसरों, कर्मचारियों और दलालों के ठिकानों पर दबिश दी गई। इसके बाद आरटीओ इंस्पेक्टर जल सिंह समेत कुल 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनके साथ गिरफ्तार हुए अन्य लोग हैं: प्रदीप जोधा (सहायक), विक्रम सिंह, संजय यादव, बुधे सिंह, महेंद्र कुमार, सुनील कुमार और लक्ष्मण काठात।
कहाँ-कहाँ हुई कार्रवाई
ACB की अलग-अलग टीमों ने ब्यावर, नसीराबाद, विजयनगर, केकड़ी, किशनगढ़ और अजमेर में कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से 19 मोबाइल, 12 डायरी और पेमेंट के स्क्रीनशॉट जब्त किए गए। जिन होटलों और ढाबों पर दलाल अवैध वसूली कर रहे थे, वहां के सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर भी कब्जे में लिए गए। इसके अलावा आरोपियों के पास से 1.16 लाख रुपये भी बरामद किए गए।
कैसे हो रही थी वसूली
जांच में पता चला कि अवैध वसूली करने वाले वाहनों को एक कोड जारी किया जाता था और उन वाहनों के चालान काटे नहीं जाते थे। एसीबी की त्वरित कार्रवाई से अब यह नेटवर्क पूरी तरह से पकड़ा गया है।