Saturday, January 10

Live: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बड़ा फैसला, लालू-तेजस्वी और तेज प्रताप यादव पर आज कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बिहार के चर्चित नौकरी के बदले जमीन घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज फैसला सुनाया। मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके पुत्र तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी आरोपी हैं।

 

2009 में यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव पर आरोप था कि उन्होंने रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए उम्मीदवारों से जमीन अपने परिवार या किसी अन्य के नाम लिखवाई। सीबीआई की तरफ से दर्ज इस केस में जज ने पहले ही फैसला 9 जनवरी 2026 को सुनाने का ऐलान किया था।

 

कोर्ट की कार्रवाई का लाइव अपडेट:

 

सुबह 10:00 बजे: मीसा भारती दिल्ली स्थित अपने आवास से राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हुईं।

सुबह 10:15 बजे: जज विशाल गोगने ने कोर्ट रूम नंबर 410 में फैसले की कार्रवाई शुरू की। कोर्ट में भारी भीड़ जमा थी।

सुबह 10:25 बजे: आरोपी तेज प्रताप यादव समेत अन्य आरोपी कोर्ट पहुंचे।

सुबह 10:31 बजे: लालू प्रसाद यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।

 

कोर्ट का यह फैसला न सिर्फ राजद नेताओं के लिए, बल्कि बिहार की राजनीति और न्यायिक इतिहास के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

 

Leave a Reply