Saturday, January 10

बेगूसराय स्टेशन पर AI आधारित तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम, रेलवे का नया कदम

 

This slideshow requires JavaScript.

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को तत्काल टिकट लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और तत्काल टिकट की धांधली पर रोक लगाने के लिए एक AI आधारित तत्काल बुकिंग सिस्टम शुरू किया है। यह सिस्टम सोनपुर डिवीजन के तहत बेगूसराय स्टेशन पर लागू किया गया है, जिसका उद्देश्य तत्काल टिकट की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाना है।

 

AI आधारित तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम

इस नई प्रणाली में फेस रिकग्निशन और आधार ऑथेंटिकेशन का उपयोग किया गया है, जो तत्काल टिकट बुकिंग में मदद करेगा। यह सिस्टम रात 12 बजे से सक्रिय होगा, और यात्री उसी समय पर टोकन प्राप्त करेंगे, जिसके आधार पर वे सुबह तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे।

 

इस सिस्टम के तहत, एक व्यक्ति को एक दिन में केवल एक टोकन और महीने में अधिकतम पांच टोकन ही मिल सकेंगे। इससे तत्काल टिकट के दौरान होने वाली धांधली और दलाली पर कड़ी लगाम लगेगी।

 

स्मार्ट टोकन जनरेशन सिस्टम

यात्री बिना मोबाइल के टोकन जनरेट कर सकेंगे। इसमें कैमरा आधारित फेस कैप्चर, आधार स्कैनिंग और पॉस प्रिंटर द्वारा तत्काल टोकन प्रिंट करने की व्यवस्था है। इस प्रणाली से तत्काल टिकट की मांग को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।

 

आधार कार्ड से टोकन प्राप्ति

इस सिस्टम के जरिए, प्रत्येक यात्री को अपने आधार कार्ड के माध्यम से टोकन मिलेगा। जो लोग पहले बिना किसी पारदर्शिता के लाइन में लगकर तत्काल टिकट कटवाते थे, अब वे इस प्रक्रिया से बच सकेंगे। यह नया सिस्टम सुनिश्चित करेगा कि केवल वही लोग तत्काल टिकट प्राप्त करें, जिन्होंने सही तरीके से टोकन लिया हो।

 

आधुनिक मॉडुलर स्टॉल्स का निर्माण

सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अमित सरन ने बताया कि बेगूसराय स्टेशन परिसर में 10 आधुनिक मॉडुलर स्टॉल्स स्थापित किए गए हैं। ये स्टॉल्स न केवल रेल यात्रियों के लिए, बल्कि स्टेशन के आसपास रहने वाले स्थानीय निवासियों के लिए भी एक मिनी मार्केट का काम करेंगे। इन स्टॉल्स से रेलवे को सालाना लगभग 81 लाख रुपये की आय होने की उम्मीद है।

 

बेगूसराय स्टेशन पर लागू किए गए इस नए AI आधारित सिस्टम और मॉडुलर स्टॉल्स से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि रेलवे को भी अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।

Leave a Reply