
नई दिल्ली।
रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2026 में होने वाली अपनी 5 प्रमुख भर्तियों की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। इनमें सेक्शन कंट्रोलर, असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), जूनियर इंजीनियर (JE), टेक्नीशियन और पैरा मेडिकल स्टाफ की परीक्षाएं शामिल हैं। रेलवे के अनुसार ये सभी परीक्षाएं फरवरी से मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी।
रेलवे की ओर से सभी भर्तियों के लिए अलग-अलग नोटिस जारी किए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार अपने संबंधित RRB रीजनल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा तिथियां सामने आने के बाद अब उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का समय मिल गया है।
RRB की आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल
- RRB सेक्शन कंट्रोलर (CEN-04/2025): 11 और 12 फरवरी 2026
- RRB असिस्टेंट लोको पायलट – ALP (CEN-01/2025): 16, 17 और 18 फरवरी 2026
- RRB जूनियर इंजीनियर – JE (CEN-03/2025): 19, 20 फरवरी और 3 मार्च 2026
- RRB टेक्नीशियन ग्रेड I और III (CEN-02/2025): 5 से 9 मार्च 2026
- RRB पैरा मेडिकल स्टाफ (CEN-03/2025): 10, 11 और 12 मार्च 2026
रेलवे द्वारा जारी यह शेड्यूल संभावित (Tentative) है। किसी भी बदलाव की सूचना आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।
एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी की जानकारी
RRB के नियमों के अनुसार,
- परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी और तिथि की जानकारी मिल जाएगी।
- SC/ST उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल अथॉरिटी स्लिप भी उसी समय उपलब्ध कराई जाएगी।
- परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा में ये दस्तावेज लाना जरूरी
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) लाना अनिवार्य होगा। यह पहचान सत्यापन के लिए जरूरी है।
तैयारी का सही समय
रेलवे की इन परीक्षाओं में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को अपने कमजोर विषयों पर फोकस, नियमित रीविजन और मॉक टेस्ट के जरिए अभ्यास बढ़ाना चाहिए। सही रणनीति और निरंतर अभ्यास से कम समय में भी बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।