Friday, January 9

ट्रंप के आगे झुक गए कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो, फोन पर की दोस्ताना बातचीत, वॉइट हाउस में होगी मुलाकात

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो को वॉइट हाउस में आमंत्रित किया है। दोनों नेताओं के बीच पिछले समय में तीखी जुबानी जंग के बाद यह अचानक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

 

पेट्रो का फोन: ट्रंप ने बुधवार रात ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर बताया कि उन्हें कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो ने फोन किया था। फोन पर पेट्रो ने मादक पदार्थों की स्थिति और दोनों देशों के बीच हुए मतभेदों को स्पष्ट किया। ट्रंप ने कहा कि वह निकट भविष्य में पेट्रो से वॉइट हाउस में मुलाकात के लिए आशान्वित हैं।

 

वेनेजुएला पर पेट्रो का विरोध: पेट्रो ने वेनेजुएला में अमेरिकी अभियान की कड़ी आलोचना की थी, जिसमें अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने का प्रयास किया। उन्होंने इसे लैटिन अमेरिकी संप्रभुता का उल्लंघन और क्षेत्रीय आक्रामकता बताया। यह विरोध इसलिए भी खास था क्योंकि कोलंबिया अमेरिका का महत्वपूर्ण सहयोगी रहा है।

 

जुबानी जंग और राजनीतिक बदलाव: पेट्रो ने ट्रंप की सैन्य धमकियों के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। हालांकि, अचानक उन्होंने दोस्ताना कदम बढ़ाया और ट्रंप से बातचीत के लिए पहल की। बोगोटा में पेट्रो ने कहा कि उन्होंने भाषण बदलकर ट्रंप के साथ दोस्ताना बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका ड्रग माफिया से कोई संबंध नहीं है और वे ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में प्रतिबद्ध हैं।

 

सीधी बातचीत की शुरुआत: पेट्रो ने कहा कि उन्होंने दोनों सरकारों के बीच सीधी बातचीत फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। ट्रंप और पेट्रो दोनों के बयानों से यह संकेत मिलता है कि मतभेदों के बावजूद दोनों नेता संवाद की मेज पर आने के इच्छुक हैं।

 

Leave a Reply