
दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2026 में इस बार ऐसे-ऐसे गैजेट और इनोवेशन सामने आए हैं, जो किसी अजूबे से कम नहीं हैं। अमेरिका के लास वेगस में 6 जनवरी से शुरू हुआ यह टेक महाकुंभ 9 जनवरी तक चलेगा। इसमें 150 से अधिक देशों के इनोवेटर्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें करीब 40 प्रतिशत प्रतिभागी अमेरिका के बाहर के हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल हेल्थ, रोबोटिक्स, एनर्जी और मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में भविष्य की तकनीक ने सबका ध्यान खींचा है।
जले-कटे के पुराने दाग मिटाएगी यह अनोखी डिवाइस
दक्षिण कोरिया की कंपनी Kolmar Korea ने CES 2026 में एक ऐसी डिवाइस पेश की है, जो शरीर पर मौजूद जलने या कटने के पुराने दागों को कम करने के साथ-साथ स्किन टोन से मेल खाता मेकअप भी कर देती है। यह डिवाइस पहले मोबाइल कैमरे से निशान की तस्वीर लेती है और फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दाग की प्रकृति को समझती है। इसके बाद खुद ही सही दवा और रंग चुनकर हल्का पाउडर स्प्रे कर देती है। पूरी प्रक्रिया महज 10 मिनट में पूरी हो जाती है और इसमें गर्मी का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचता। इसी अनोखे इनोवेशन के चलते इस डिवाइस को CES 2026 का बेस्ट इनोवेशन अवॉर्ड भी मिला है।
गाना सुनाने वाली लॉलीपॉप बनी आकर्षण का केंद्र
CES 2026 में टेक के साथ स्वाद का भी अनोखा संगम देखने को मिला। Lollipop Star कंपनी ने ऐसा लॉलीपॉप पेश किया है, जिसे खाते समय गाना सुनाई देता है। यह कमाल होता है हड्डियों के जरिए आवाज पहुंचाने वाली तकनीक से। लॉलीपॉप को मुंह में रखते ही उससे निकलने वाली कंपन जबड़े की हड्डी के माध्यम से सीधे कान तक पहुंचती है। न स्पीकर की जरूरत, न ईयरफोन की—बस मिठास के साथ म्यूजिक का मजा।
इंसानों जैसा रोबॉट, जो फैक्ट्री में करेगा काम
Hyundai की सहयोगी कंपनी Boston Dynamics ने अपना इंसान जैसा दिखने वाला रोबॉट Atlas पहली बार दुनिया के सामने पेश किया। यह रोबॉट इंसानों की तरह चल सकता है, झुक सकता है, भारी सामान उठा सकता है और फैक्ट्री में लगातार काम कर सकता है। कंपनी का दावा है कि 2028 तक यह रोबॉट Hyundai की इलेक्ट्रिक कार फैक्ट्रियों में असेंबली लाइन पर काम करता नजर आएगा।
फुसफुसाहट भी लिख देगा स्मार्ट ईयरबड
स्टार्टअप कंपनी Subtle Computing ने ऐसे ईयरबड्स दिखाए हैं, जो भीड़-भाड़ और शोर के बीच भी सिर्फ यूजर की आवाज पहचान लेते हैं। डेमो के दौरान इंजीनियर ने हल्की फुसफुसाहट में कुछ कहा, जिसे सिस्टम ने तुरंत मोबाइल स्क्रीन पर लिख दिया। यह तकनीक उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है, जो वॉयस कमांड से काम करते हैं या अपनी बातचीत को निजी रखना चाहते हैं।
घर के काम संभालेगा LG का रोबॉट
CES 2026 में घरेलू रोबॉट्स भी चर्चा में रहे। LG ने ऐसा होम रोबॉट पेश किया है, जो कपड़े फोल्ड कर सकता है, खाना लाकर दे सकता है और घर के भीतर सामान पहुंचाने में मदद कर सकता है। फिलहाल यह प्रोटोटाइप के तौर पर पेश किया गया है, लेकिन कंपनी का लक्ष्य भविष्य में इसे आम घरों तक पहुंचाने का है।
Nvidia का ‘फिजिकल AI’ दिखाएगा असली दुनिया में ताकत
टेक दिग्गज Nvidia ने CES 2026 में ‘फिजिकल AI’ की झलक दिखाई। यह AI अब सिर्फ मोबाइल ऐप या चैटबॉट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि असल दुनिया में चलने वाली मशीनों और रोबॉट्स को ट्रेन करेगा। ड्राइवरलेस कारों और फैक्ट्री मशीनों को पहले वर्चुअल दुनिया में हर तरह की परिस्थितियों से गुजरना सिखाया जाएगा, फिर उन्हें असली सड़कों और फैक्ट्रियों में उतारा जाएगा। Nvidia के CEO जेन्सन हुआंग ने चलते-फिरते रोबॉट के जरिए इस तकनीक का लाइव प्रदर्शन किया।