Friday, January 9

ग्रीन फाइल में आखिर क्या है? I-PAC चीफ के घर ED की रेड पर बवाल, सीएम ममता बनर्जी हुई आग बबूला

 

This slideshow requires JavaScript.

 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आई-पेक के प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर ईडी (Enforcement Directorate) की छापेमारी के बाद राजनीतिक हंगामा देखने को मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंचीं और ईडी की टीम पर टीएमसी के इंटरनल डेटा, हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की लिस्ट को टारगेट करने का आरोप लगाया।

 

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान आई-पेक कार्यालय और प्रतीक जैन के घर से कुछ दस्तावेज और “ग्रीन फाइल्स” जब्त किए गए। सीएम ममता बनर्जी ने अपने काफिले में इन फाइल्स को सुरक्षित रखा। हालांकि, ग्रीन फाइल्स में क्या है, इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई टीएमसी की चुनावी तैयारियों और रणनीतियों को प्रभावित करने की कोशिश है।

 

ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह काम ईडी का नहीं बल्कि “शरारती होम मिनिस्टर” का है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले टीएमसी की डेटा-हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की लिस्ट को टारगेट करना पार्टी के खिलाफ नियोजित कार्रवाई है।

 

ईडी ने गुरुवार को देशभर में 15 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिनमें कोलकाता का सॉल्ट लेक स्थित आई-पेक ऑफिस भी शामिल था। ईडी का कहना है कि इन छापेमारियों का मकसद फर्जी सरकारी नौकरियों का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले संगठित गिरोह पर कार्रवाई करना था। हालांकि, ममता बनर्जी ने इसे चुनावी दखलअंदाजी बताया।

 

प्रतीक जैन के घर से बाहर निकलते हुए सीएम ने कहा, “क्या पार्टी की हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की लिस्ट जब्त करना ईडी का काम है या अमित शाह का?” उन्होंने दावा किया कि यह कार्रवाई टीएमसी की चुनावी तैयारियों को प्रभावित करने के इरादे से की गई है।

 

Leave a Reply