
गोरखपुर (प्रमोद पाल): गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने 3 अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1600 ग्राम अवैध सोना बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपए आंकी गई है।
निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार, ये तस्कर थाईलैंड और म्यांमार से सोना लाकर नेपाल, कोलकाता और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने नए अड्डे तैयार कर रहे थे। DRI की टीम ने बुधवार की शाम इस सफलता को अंजाम दिया।
सूत्रों के मुताबिक, यह तस्करी का नेटवर्क नेपाल से कोलकाता होते हुए गोरखपुर के सराफा बाजार तक फैला हुआ है। पिछले दो वर्षों में हुई कई छापेमारियों में कुल 50 किलो से अधिक सोना जब्त किया जा चुका है और दर्जनों तस्कर तथा बड़े कारोबारी गिरफ्तार किए गए हैं।
DRI के अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर और बिहार के सीमावर्ती जिले सोना तस्करों के प्रमुख केंद्र बन चुके हैं। हालांकि अब तक कई बड़ी कार्रवाई हुई हैं, लेकिन पूरा नेटवर्क अभी भी सक्रिय है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही इस अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा।