
कोलकाता (शशि मिश्रा): पश्चिम बंगाल की सियासत में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। हुगली में बीजेपी नेता मृण्मय मजूमदार पर ट्रेन में चादर चोरी करने का आरोप लगा है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया। कांग्रेस और टीएमसी ने बीजेपी पर निशाना साधा, जबकि मृण्मय मजूमदार ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है।
जानकारी के अनुसार, मृण्मय मजूमदार हुगली एक्सप्रेस ट्रेन से हुगली कोर्ट जा रहे थे। रात में ट्रेन में चढ़ने के बाद सुबह ट्रेन रुकने से पहले कोच अटेंडेंट ने उन्हें बैग में चादर रखते हुए देखा और वीडियो बना लिया। वीडियो में अटेंडेंट मृण्मय से कहता है कि टिकट लेने का मतलब यह नहीं कि आप चादर बैग में भरकर ले जाएं। वीडियो में दोनों के बीच बहस होती दिख रही है। कोच में मौजूद अन्य यात्री भी अटेंडेंट का समर्थन करते दिखाई देते हैं।
टीएमसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा पर तीखा हमला बोला। टीएमसी ने लिखा, “एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ फोटो, दूसरी तरफ चोरी। यही है बीजेपी की राजनीति।” वीडियो वायरल होने के बाद मृण्मय मजूमदार की पीएम और पार्टी नेताओं के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं।
इस बीच टीएमसी ने एक कंबल और गुलाब का फूल उनके आवास पर भेजा। हुगली–श्रीरामपुर टीएमसी अध्यक्ष प्रियंका अधिकारी ने कहा कि यह कंबल हुगली जिला तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से भेंट किया गया है। प्रियंका अधिकारी ने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जरूरतमंदों के साथ खड़े हैं और पार्टी की विचारधारा के अनुसार यह भेंट दी जा रही है।
मृण्मय मजूमदार ने इस मामले में रेलवे अधिकारियों—आरपीएफ, जीआरपी, हावड़ा डीआरएम और रेल मंत्री—को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ साजिश की गई है।