Saturday, January 31

मुजफ्फरनगर में 8 साल के मासूम की हत्या, पिता फफकते हुए बोले– “बेटा खेलने गया था, उसकी लाश मिली”

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुजफ्फरनगर (रामबाबू मित्तल): मुजफ्फरनगर के भौराखुर्द गांव में 8 साल के मासूम समद का शव गन्ने के खेत में मिला है। शव के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार, समद मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे पड़ोस के घर खेलने गया था। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन गांव में घर-घर जाकर उसकी तलाश करने लगे। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने भौराकला थाने में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करवाई।

 

पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और ग्रामीणों के साथ रातभर खेतों और आसपास के इलाके की तलाशी ली। बुधवार को गांव के पास स्थित गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

 

एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा खुद फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों के अनुसार, बच्चे के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

 

मासूम के पिता जमील ने रोते हुए कहा, “बेटा केवल खेलने गया था, अब उसकी लाश मिली है।” उन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने और न्याय दिलाने की मांग की। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने आश्वासन दिया कि चार टीमों को गठित कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

 

 

Leave a Reply