
खरगोन (मुनेश्वर कुमार / अनिमेष जैन) – मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में एक 27 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण महिला के दूसरे अफेयर को लेकर उत्पन्न विवाद था।
खरगोन की ASP शकुंतला रूहल ने बताया कि मृतक महिला की पहचान संगीता (27) के रूप में हुई है। आरोपी योगेश (24), खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के जामली निवासी हैं। योगेश को न्यायालय में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
तालाब के पास मिली लाश
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह भीकनगांव के बाहरी इलाके में झिरनिया रोड के समीप तालाब के पास महिला का शव पाया गया। नाक से खून बह रहा था। जांच में सामने आया कि संगीता राजस्थान में शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे थे। अपने पति को छोड़कर वह अपनी मां के पास भीकनगांव आ गई थी। एक बच्चा पूर्व पति के पास और दूसरा उसकी बहन के पास रह रहा था।
प्रेम प्रसंग हुआ मौत का कारण
संगीता का योगेश से एक समारोह में प्रेम प्रसंग हुआ। दोनों कुछ समय लिव इन में भी रहे। पुलिस ने बताया कि संगीता रविवार शाम से घर से गायब थी। पुलिस ने योगेश से पूछताछ में पाया कि वह संगीता से शादी करना चाहता था, लेकिन महिला कई लोगों से संपर्क में थी और उसकी मना करने के बावजूद वह नहीं मानी।
योगेश ने पुलिस को बताया कि उसने संगीता को अंतिम बार समझाइश देने के लिए तालाब के पास बुलाया और वहीं उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।