
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में रोडरेज की एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसमें कार सवार दंपत्ति को करीब आधा दर्जन युवकों ने बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान पांच माह की गर्भवती महिला के पेट पर लात मारे जाने का आरोप भी है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार हैं।
घटना का क्रम
मामला मेरठ सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। ब्रह्मपुरी निवासी दीपक कुमार अपनी गर्भवती पत्नी श्रेया के साथ रात करीब 11 बजे कार में घर लौट रहे थे। वे कंकरखेड़ा की शाक्यपुरी कॉलोनी में श्रेया के पिता का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। रास्ते में कासमपुर फाटक के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी के हैंडल से उनकी कार हल्की टकरा गई। इस टक्कर में किसी को चोट नहीं आई।
इसके बाद स्कूटी सवार दो युवकों ने दीपक की कार का पीछा किया और बाम्बे बाजार स्थित व्हाइट हाउस के सामने कार रोक ली। हालात बिगड़ते देख दंपत्ति कार से उतरकर बरामदे में खड़े हो गए। इसके बाद स्कूटी सवारों ने फोन कर अपने 5-6 साथियों को बुला लिया और चारों ओर से दंपत्ति पर हमला कर दिया।
गर्भवती महिला पर हमला
पीड़ित दंपत्ति के अनुसार, इस दौरान हमलावरों में से किसी ने श्रेया के पेट में लात मारी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। गंभीर हालत में उसे धनवंतरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई।
पुलिस कार्रवाई
दीपक की तहरीर पर सदर बाजार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपियों की पहचान हुई। रमनदीप को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि उसके पिता प्रेमजीत सिंह और अन्य फरार हमलावरों की तलाश जारी है।
एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया कि घटना सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी थी और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
यह घटना मेरठ में रोडरेज की बढ़ती घटनाओं के प्रति警醒 का संकेत है और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गई है।