
नई दिल्ली। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 वर्ष की आयु में न्यूयॉर्क में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे और माउंट सिनाई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। परिवार के अनुसार, वह उपचार के दौरान ठीक हो रहे थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
अनिल अग्रवाल ने इस दुखद घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसे अपने जीवन का “सबसे काला दिन” बताया।
पटना में हुआ था जन्म, शानदार करियर
अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से पढ़ाई की और पेशेवर जीवन में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने फुजैराह गोल्ड की स्थापना में अहम भूमिका निभाई और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) के चेयरमैन भी रहे।
अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे को एक खिलाड़ी, संगीतकार और प्रेरक नेता बताया, जो अपनी गर्मजोशी, विनम्रता और दयालुता के लिए जाने जाते थे।
भावुक पोस्ट में किया बेटे को याद
अपने बेटे को याद करते हुए अनिल अग्रवाल ने लिखा,
“मेरा प्यारा बेटा अग्निवेश हमें बहुत जल्दी छोड़कर चला गया। वह सिर्फ 49 साल का था—स्वस्थ, जीवन और सपनों से भरा। अमेरिका में स्कीइंग दुर्घटना के बाद वह माउंट सिनाई अस्पताल में ठीक हो रहा था। हमें लगा कि सबसे बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन किस्मत के प्लान कुछ और थे और अचानक कार्डियक अरेस्ट ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया।”
उन्होंने आगे कहा,
“उसकी सभी उपलब्धियों से परे वह सरल, बहुत मानवीय और दयालु था। मेरे लिए वह सिर्फ मेरा बेटा नहीं था। वह मेरा दोस्त था। मेरा गौरव। मेरी दुनिया।”
अग्निवेश अग्रवाल के निधन से वेदांता ग्रुप और उनके परिचितों के बीच गहरा शोक व्याप्त है।