
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 102.20 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,961.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 445.85 अंक यानी 0.52 प्रतिशत तक लुढ़ककर 84,617.49 तक गया। एनएसई निफ्टी 37.95 अंक यानी 0.14 प्रतिशत टूटकर 26,140.75 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल स्तर पर तनाव और अमेरिकी टैरिफ बढ़ने की चिंताओं के बीच कारोबारी धारणा प्रभावित रही। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार दबाव में रहा। हालांकि, चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव में गिरावट ने बाजार को कुछ सहारा दिया।
सेंसेक्स और निफ्टी में प्रमुख शेयरों का हाल
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में मारुति, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी ओर टाइटन, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में बंद हुए।
तेजी दिखा रहे शेयर
निवेशक और विश्लेषक बता रहे हैं कि कुछ शेयरों में मजबूत खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। इनमें प्रमुख हैं:
- Tata Elxsi
- Elecon Engineering Company
- Saregama India
- Sonata Software
- KPIT Technologies
- Tata Technologies
- Birlasoft
ये सभी शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर को पार कर चुके हैं, जो आने वाले समय में और तेजी का संकेत है।
मंदी के संकेत दिखा रहे शेयर
वहीं, MACD तकनीकी संकेतक के अनुसार कुछ शेयरों में गिरावट शुरू होने के संकेत हैं। इनमें शामिल हैं:
Cipla, Mahindra & Mahindra Financial Services, Sun TV, HEG, Ola Electric Mobility, Sumitomo Chemical और Maharashtra Scooter।
नोट: यह विश्लेषण व्यक्तिगत विशेषज्ञों या ब्रोकिंग कंपनियों के सुझावों पर आधारित है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी निवेश निर्णय से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें, क्योंकि शेयर बाजार की स्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।