Friday, January 9

अंकिता भंडारी केस में उर्मिला राठौर सुर्खियों में, सुप्रीम कोर्ट ने हटाने का दिया आदेश

 

This slideshow requires JavaScript.

देहरादून: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े विवाद में अभिनेत्री उर्मिला राठौर (उर्मिला सनावर) चर्चा में हैं। देहरादून पुलिस ने उर्मिला से इस केस में उनके द्वारा किए गए दावों और सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो क्लिप के संबंध में गहन पूछताछ की। पुलिस ने उनके बयानों की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। सूत्रों के अनुसार, देर रात तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ की।

 

सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता की याचिका पर सुनवाई के दौरान निर्देश दिया है कि उर्मिला और अन्य सभी यूजर्स को उनके खिलाफ वायरल किए गए आरोपों से जुड़े वीडियो हटाने होंगे।

 

उर्मिला राठौर कौन हैं?

 

उर्मिला सनावर, जो खुद को उर्मिला राठौर भी कहती हैं, यूपी के सहारनपुर की रहने वाली हैं। वह सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करती हैं। वर्ष 2024 में उनका वीडियो पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद दोनों के संबंध सार्वजनिक हो गए।

 

उर्मिला के बयानों और वीडियो के वायरल होने के बाद पौड़ी से भाजपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष रही आरती गौड़ और सुरेश राठौर के बीच विवाद शुरू हो गया। सुरेश राठौर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री रह चुके हैं।

 

पुलिस जांच और साक्ष्य

 

देहरादून पुलिस ने उर्मिला से उनके सोशल मीडिया पर किए गए दावों के प्रमाणिकता और वीआईपी से जुड़े दावों के आधार पर सवाल-जवाब किए। उर्मिला ने सुरेश राठौर के साथ हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी। पुलिस अब फॉरेंसिक जांच कर इसकी सत्यता का पता लगाएगी।

 

बयान दर्ज कराने के बाद उर्मिला ने एसएसपी देहरादून को सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस पूरे मामले में साक्ष्य जुटा रही है और आवश्यकतानुसार आगे पूछताछ करेगी।

 

सुप्रीम कोर्ट का आदेश और राजनीतिक हलचल

 

सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता की याचिका पर सुनवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर व्यक्तिगत हमलों और आरोपों से जुड़े वीडियो हटाने का आदेश दिया। वहीं, ज्वालापुर के पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को हाईकोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगाई।

 

इस विवाद ने उत्तराखंड में अंकिता भंडारी केस से जुड़े राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

Leave a Reply