Thursday, January 8

NCR के बढ़ते वायु प्रदूषण पर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा घिरे, अलवर, भिवाड़ी, नीमराना और भरतपुर पर फोड़ा ठीकरा

 

This slideshow requires JavaScript.

जयपुर: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान और पंजाब में पॉल्यूशन कंट्रोल से जुड़ी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में स्पष्ट किया कि प्रदूषण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

 

समीक्षा में राजस्थान के अलवर, भिवाड़ी, नीमराना और भरतपुर पर विशेष ध्यान दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन शहरों में सार्वजनिक परिवहन की कमी है, इसलिए इलेक्ट्रिक बसों की प्राथमिकता से खरीद और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के तेजी से विस्तार के निर्देश दिए गए हैं।

 

भूपेंद्र यादव ने भिवाड़ी और नीमराना में अव्यवस्थित ट्रक पार्किंग पर कार्रवाई करने और शहरों में ट्रैफिक डी-कंजेशन व सड़क पुनर्विकास योजनाओं पर निगरानी बढ़ाने के भी आदेश दिए।

 

पंजाब के संदर्भ में मंत्री ने पराली प्रबंधन मशीनों का प्रभावी उपयोग, पराली के पैलेटाइजेशन और बिजली संयंत्रों व ईंट-भट्टों में उसका उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

 

आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI):

 

अलवर: 172

भिवाड़ी: 181

भरतपुर: 181

 

केंद्रीय सरकार की सख्ती के बाद अब राजस्थान के संबंधित शहरों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

Leave a Reply