
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रशासन ने सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद के करीबियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले के डीएम के आदेश पर उनके नाम पर दर्ज बेशकीमती संपत्तियों को कुर्क किया गया। इस कार्रवाई में कुल 5.15 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू वाली जमीनें और प्लॉट शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ले निवासी हाजी रजा मोहम्मद पर गैंगस्टर समेत कई संगीन मामलों के 2 दर्जनों से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अवैध तरीके से अर्जित धन से रजा ने सदर कोतवाली क्षेत्र की कई जमीनों और प्लॉटों को अपने करीबी सभासद, चालक और नौकरों के नाम बैनामा करवाया था।
इस मामले की शिकायत डीएम से की गई थी। डीएम के आदेश पर धारा 14(1) के तहत इन संपत्तियों को सीज किया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर अर्चना त्रिपाठी, डीएसपी सिटी, तहसीलदार और राजस्व विभाग के लेखपाल मौके पर मौजूद रहे। साथ ही सदर कोतवाल तारकेश्वर राय ने भी निरीक्षण किया।
कुर्क संपत्तियों में मोहम्मद अयाज उर्फ राहत के नाम पीरनपुर पूर्वी का प्लॉट, नौकर खेलदार के नाम अहमदपुर का प्लॉट, चौधराना निवासी राकेश पासवान की नासिरपुर और अजगवां स्थित जमीनें, चालक कुलदीप के नाम शेखपुर उनवां और अजगवां में दर्ज कई हेक्टेयर की बेस कीमती जमीन शामिल हैं।
सदर कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि ये संपत्तियां गैंगस्टर हाजी रजा के अवैध धन से खरीदी गई थीं। डीएम के आदेश पर करोड़ों की अचल संपत्ति को सीज किया गया है। इस कार्रवाई से भू-माफियाओं और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।