Thursday, January 8

राजस्थान को मिलने वाली है पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, मार्च से दौड़ेगी दिल्ली–अहमदाबाद रूट पर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जयपुर। राजस्थान में पहली बार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का आगमन होने की उम्मीद है। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन मार्च तक दिल्ली–अहमदाबाद मार्ग पर जयपुर, अजमेर और आबू रोड से होकर चल सकती है।

 

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से असम के गुवाहाटी के बीच जल्द ही शुरू होने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इसकी आधिकारिक घोषणा दिल्ली में की थी। मंत्री ने बताया कि गुवाहाटी और हावड़ा के बीच यह नई स्लीपर ट्रेन यात्रियों के लिए सुविधा और तेज़ी दोनों सुनिश्चित करेगी।

 

राजस्थान में यह ट्रेन जयपुर, अजमेर और आबू रोड से होकर संचालित होगी। इसके शुरू होने के बाद यह अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए आश्रम एक्सप्रेस का एक बेहतर विकल्प साबित होगी। साथ ही, मध्यरात्रि में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी नई सुविधा उपलब्ध होगी।

 

उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन को चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा है और विशेषज्ञ मान रहे हैं कि मार्च तक राजस्थान में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है।

 

इस पहल के साथ ही राजस्थान में ट्रेन यात्रा और भी सुविधाजनक और तेज़ होने की उम्मीद है।

 

 

Leave a Reply