Thursday, January 8

देश की सबसे सुंदर रानी बनी IAS की बेटी, अब बदल लिया अंदाज – सूट-बूट में छाईं राधिकाराजे गायकवाड़

बड़ौदा/नई दिल्ली। – शाही परिवार की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने अपने फैशन अंदाज से एक बार फिर सबका ध्यान खींच लिया। जहां अक्सर वह साड़ी में देसी और पारंपरिक लुक में नजर आती थीं, इस बार उन्होंने नए साल पर बॉस लेडी लुक अपनाया और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

This slideshow requires JavaScript.

महारानी राधिकाराजे, जो पहले पत्रकार रह चुकी थीं और IAS रणजीतसिंह झाला की बेटी हैं, ने महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड़ से शादी की। पूर्व क्रिकेटर समरजीतसिंह गायकवाड़ मिंट की रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे अमीर पूर्व खिलाड़ी हैं। इस शादी के बाद राधिकाराजे अब दो राजकुमारियों की मां हैं, लेकिन उनका स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज आज भी वैसा ही ताजा और प्रभावशाली है।

ब्लैक लुक में बॉस लेडी

लेटेस्ट तस्वीरों में महारानी ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने Baarmasi लेबल का ब्लेजर और फ्लेयर्ड प्लाजो पैंट्स पहना। ब्लेजर पर पारंपरिक इकट बुनाई तकनीक के साथ स्टोन लैटेस पैटर्न का खूबसूरत मिश्रण किया गया, जो वेस्टर्न लुक में भी भारतीय कारीगरी का जादू बिखेरता है।

ब्लेजर को ग्रीन शेड वाले बटन और पैरेट ग्रीन व येलो टोन की शर्ट के साथ पेयर किया गया। फ्लेयर्ड प्लाजो और लूज फिटेड डिज़ाइन उनके लुक को स्टाइलिश और स्टनिंग बना रहा है।

जूलरी और हील्स से बढ़ाया ग्लैम

महारानी ने ब्लैक लुक को क्लासी शेल्स चोकर और मैचिंग इयररिंग्स से कंप्लीट किया। पिंक हील्स और रेड लिपस्टिक ने लुक में ड्रामेटिक टच और पॉप कलर ऐड किया, जिससे उनका नया स्टाइल एकदम बॉसी वाइब्स दे रहा है।

महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने एक बार फिर साबित किया कि राजसी सुंदरता और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण किया जा सकता है। उनका यह नया अंदाज फैशन प्रेमियों और सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए प्रेरणा बन गया है।

 

Leave a Reply