Thursday, January 8

अरबी महिलाओं जैसी ग्लोइंग स्किन अब घर पर भी, बस दही में मिलाएं 2 चीज़ें

नई दिल्ली। – अरबी महिलाओं की खूबसूरती और चमकती त्वचा दुनियाभर में तारीफ का विषय रहती है। उनके सॉफ्ट और ग्लोइंग कॉम्प्लेक्शन की चाहत हर किसी को होती है। अब यह सपना महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बिना भी सच हो सकता है। इंस्टाग्राम पर प्रसिद्ध डॉक्टर शीरीन फातिमा ने एक आसान घरेलू नुस्खा साझा किया है, जिसे अपनाकर आप भी त्वचा को नेचुरली निखार सकती हैं।

This slideshow requires JavaScript.

आवश्यक सामग्री:

  • दही
  • चावल का आटा
  • मिल्क पाउडर

बनाने की विधि:

एक कटोरी में दही डालें। इसमें चावल का आटा और मिल्क पाउडर मिलाकर हल्का गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। इसके बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए साफ पानी से धो लें।

यह नुस्खा त्वचा को इंस्टेंट निखार और ग्लो देने में मदद करता है। सप्ताह में 2–3 बार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा की चमक और मुलायमपन में सुधार होता है।

पैच टेस्ट ज़रूरी

चेहरे की त्वचा संवेदनशील होती है। किसी भी नुस्खे या प्रोडक्ट को सीधे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें ताकि एलर्जी या संक्रमण से बचा जा सके।

टिप: यह नुस्खा प्राकृतिक घरेलू उपायों पर आधारित है। किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना सुरक्षित रहता है।

 

Leave a Reply