
गोवा। साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी फिल्मों से अधिक अपने डांस परफॉर्मेंस की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनके न्यू ईयर परफॉर्मेंस की फीस की जानकारी सामने आई है, जिसने सबका ध्यान खींचा।
खबरों के अनुसार, गोवा के बागा बीच स्थित लास ओलास बीच क्लब में आयोजित 31 दिसंबर, 2025 की भव्य न्यू ईयर पार्टी में तमन्ना ने मात्र 6 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज किए। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने 1 मिनट के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किया। इस दौरान उनके साथ पंजाबी स्टार सोनम बाजवा भी स्टेज पर नजर आए। उनके गाने ‘आज की रात’ पर किए गए डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए और तमन्ना की ऊर्जा और स्क्रीन प्रेजेंस की जमकर तारीफ हुई।
इस फीस की तुलना अगर इस वक्त चर्चा में रह रही थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ में बॉबी देओल की फीस से की जाए तो खबर है कि बॉबी को पूरे फिल्म के लिए केवल 3 करोड़ रुपये फीस मिली थी।
तमन्ना भाटिया की फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार तमिल फिल्म ‘अरनमनई 4’ और हिंदी फिल्म ‘रेड 2’ में देखा गया था। वहीं खबरों के अनुसार, वह फिलहाल बॉलीवुड की तीन फिल्मों में व्यस्त हैं।
हालांकि, तमन्ना या उनकी टीम ने इस फीस को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस आंकड़े ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।