
चेन्नई। थलपति विजय की待क्षित पैन इंडिया फिल्म ‘जन नायकन‘ 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म उनके करियर की अंतिम फिल्म है, जिसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है।
सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म के लिए थलपति विजय को 220 करोड़ रुपये फीस मिली है, जो बॉबी देओल की फीस से लगभग 70 गुना अधिक है। बॉबी देओल और पूजा हेगड़े को मात्र 3-3 करोड़ रुपये फीस दी गई है। वहीं, सबसे कम फीस ममिता बैजू को मिली, जो सिर्फ 60 लाख रुपये है।
फिल्म का कुल बजट लगभग 380 करोड़ रुपये है, जो तमिल सिनेमा की अब तक की सबसे बड़े बजट वाली फिल्मों में शुमार है। डायरेक्टर एच विनोद को 25 करोड़ और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर को 13 करोड़ रुपये फीस मिली। शूटिंग पर 48 करोड़, सेट निर्माण में 15 करोड़ और CGI पर 5 करोड़ रुपये खर्च हुए।
थलपति विजय की पिछली फिल्मों की फीस की बात करें तो उन्होंने 2023 में रिलीज फिल्म ‘वारिसु‘ के लिए 110-125 करोड़ और ‘लियो‘ के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। वहीं, उनकी 2024 में आई फिल्म ‘GOAT (Greatest Of All Time)’ के लिए उन्हें 200 करोड़ रुपये फीस मिली थी।
फिल्म के मेकर्स अभी CBFC से सेंसर सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग पैन इंडिया में शुरू हो चुकी है, लेकिन तमिलनाडु में अभी यह प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
थलपति विजय ने 2025 में अपनी राजनीतिक पार्टी ‘तमिलगा वेट्री कजगम‘ बनाई थी और 28 दिसंबर को घोषणा की कि ‘जन नायकन‘ उनकी आखिरी फिल्म होगी। इसके बाद वह पूरी तरह राजनीति पर ध्यान केंद्रित करेंगे।