Thursday, January 8

शार्क टैंक इंडिया 5 में अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता की नोक-झोंक, नमिता थापर ने संभाली स्थिति

मुंबई। ‘शार्क टैंक इंडिया 5’ के लेटेस्ट एपिसोड में मुंबई के एक कपल के ब्रांड Emomee के लिए पेश होने पर शार्क्स अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता के बीच जमकर नोक-झोंक देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे पर ताने कसे, लेकिन स्थिति को संभालते हुए नमिता थापर ने बीच-बचाव किया।

This slideshow requires JavaScript.

मुंबई के वरुण दुग्गीराला और पूजा जौहर ने अपने ब्रांड Emomee के बारे में बताया, जो बच्चों के लिए छोटी-छोटी कहानियों की दुनिया प्रस्तुत करता है और जिसका यूट्यूब चैनल हर दिन नई कहानी अपलोड करता है। कपल ने 2% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग रखी। अमन गुप्ता ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया। कपल ने बताया कि अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच उनके यूट्यूब सब्सक्राइबर 1000 से बढ़कर 1 मिलियन तक पहुँच गए।

नमिता थापर ने कपल को 50 करोड़ की वैल्यूएशन पर 2% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया। इसके बाद अमन गुप्ता, मोहित यादव और कुणाल बहल ने भी समान ऑफर प्रस्तुत किया। जब अनुपम मित्तल की बारी आई, उन्होंने कपल को उनके ब्रांड की कमियों के बारे में बताया और 5% इक्विटी के लिए 2 करोड़ रुपये का ऑफर रखा। इसी दौरान अमन गुप्ता बीच में कूद पड़े और कपल को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की।

दोनों शार्क्स के बीच बहस तब और बढ़ गई जब अमन ने कहा, “कंटेंट किंग है, लेकिन डिस्ट्रिब्यूशन भगवान है।” अनुपम ने पलटवार करते हुए कहा कि डिजिटल प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रिब्यूशन में उनसे बेहतर जानकारी किसी के पास नहीं है। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर ताने कसे—अमन ने अनुपम की बंद हुई कंपनियों की बात की, तो अनुपम ने अमन की नौकरी पर तंज कसा।

स्थिति को संभालते हुए नमिता थापर ने दोनों को शांत किया और सभी शार्क्स से मिलकर कपल को ऑफर देने का सुझाव दिया। हालांकि, अमन ने साफ किया कि वह अनुपम मित्तल के साथ मिलकर डील नहीं करना चाहते।

इस एपिसोड में दर्शकों को शार्क्स की तीखी बहस के साथ-साथ व्यापारिक समझ और रणनीति का रोमांच देखने को मिला।

 

Leave a Reply