
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु आज 7 जनवरी को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। ‘डस्की ब्यूटी’ के नाम से जानी जाने वाली बिपाशा ने अपने करियर में अपनी दमदार एक्टिंग, बोल्ड अंदाज और बेबाक पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीता। लेकिन शुरुआती दिनों में उन्हें अपने सांवले रंग की वजह से ताने भी सुनने पड़े।
बिपाशा ने खुलासा किया कि विदेशों में न्यूयॉर्क और पेरिस जैसे शहरों में उनके सांवले रंग को ‘एग्जॉटिक’ माना जाता था और उन्हें खूब सराहना मिली। वहीं भारत लौटने पर रंगभेद की बातें फिर से शुरू हो गईं। उन्होंने कहा, “खूबसूरत होना सिर्फ स्किन कलर की बात नहीं है, बल्कि पर्सनैलिटी की बात है। मैं अपने रंग से प्यार करती हूं और इसे कभी बदलना नहीं चाहती।”
बिपाशा ने बताया कि कई बड़े स्किन केयर और फेयरनेस ब्रांड्स ने उन्हें एंडोर्समेंट के लिए ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने हर बार मना कर दिया। उनका मानना है कि गोरा होना ही सुंदरता नहीं है और यह सोच बदलनी चाहिए।
एक्टिंग करियर:
बिपाशा ने फिल्म ‘अजनबी’ (2001) से अपने करियर की शुरुआत की और नेगेटिव रोल में शानदार परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीता। इसके बाद फिल्म ‘राज’ (2002) ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। उन्होंने ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘धूम 2’ जैसी कई सफल फिल्में कीं और हर जॉनर में अपनी छाप छोड़ी।
शादी और अफेयर्स:
बिपाशा ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की और नवंबर 2022 में बेटी देवी को जन्म दिया। शादी से पहले बिपाशा के नाम कई अफेयर्स जुड़े रहे। इनमें डीनो मोरिया, जॉन अब्राहम, हरमन बाजवा और साउथ सिनेमा स्टार राणा दग्गुबाती शामिल हैं। कुछ रिपोर्ट्स में राणा ने उन्हें चीट किया था, हालांकि बाद में दोनों ने कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
इसके अलावा, बिपाशा और सैफ अली खान का नाम भी चर्चा में आया था, खासकर फिल्म ‘रेस 2’ के दौरान उनके स्टीमी सीन्स को लेकर। हालांकि, बाद में स्पष्ट किया गया कि यह केवल अफवाह थी।
बिपाशा बसु ने न केवल अपने करियर में ऊँचाईयां छुईं, बल्कि अपने सांवले रंग और व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश भी दिया।