
मुंबई: फिल्म और वेब की बेहतरीन अदाकारियों में शुमार शेफाली शाह ने हाल ही में अपने निजी जीवन के दर्दनाक अनुभवों को साझा किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पहली शादी और उस दौरान झेले गए इमोशनल एब्यूज के बारे में खुलकर बात की।
शेफाली ने बताया कि उन्होंने पहली शादी अभिनेता हर्ष छाया से की थी, लेकिन कुछ ही सालों बाद दोनों का तलाक हो गया। इस दौरान उन्होंने शादी में महिलाओं पर होने वाले इमोशनल टॉर्चर और मानसिक दबाव के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “मुझे किसी ने नहीं बताया कि तुम अपने आप में काफी हो। शादी या रिश्ते में अपनापन न मिले तो भी आपकी वैल्यू कम नहीं होती। मुझे खुद इसका एहसास तब हुआ जब मैंने तय किया कि मैं अब और नहीं सह सकती।”
शेफाली ने कहा कि जब 16 लोग आपके खिलाफ हों और आप अकेले रहें, तो यह सिर्फ मानसिक रूप से ही नहीं, बल्कि पूरे अस्तित्व को झकझोर देता है। उन्होंने बताया कि पहली शादी के दौरान उन्हें यह महसूस हुआ कि वे किसी ऐसी जगह नहीं रह सकतीं जहाँ उन्हें अपनापन और खुशी न मिले। इसके बाद उन्होंने तलाक का फैसला किया।
पूर्व पति हर्ष छाया ने भी 2024 में तलाक के बारे में बात की थी और कहा कि उनका शेफाली संग चैप्टर खत्म हो चुका है। इसके बाद शेफाली ने डायरेक्टर–प्रोड्यूसर विपुल शाह से शादी कर ली। हर्ष छाया ने भी बाद में बंगाली एक्ट्रेस सुनीता गुप्ता से शादी की।
शेफाली शाह ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि इमोशनल एब्यूज की पहचान करना और इससे उबरना बेहद जरूरी है। उन्होंने महिलाओं को संदेश दिया कि किसी भी रिश्ते में खुद की खुशी और आत्मसम्मान सबसे महत्वपूर्ण हैं।