Thursday, January 8

ऑस्ट्रेलिया ओपन 2026: प्राइज मनी 6 अरब 75 करोड़ रुपये, टी20 वर्ल्ड कप से कई गुना अधिक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: टेनिस प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। लोकप्रिय टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ओपन 2026 18 जनवरी से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इसकी प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है। इस बार ऑस्ट्रेलिया ओपन की कुल प्राइज मनी 111.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखी गई है, जो भारतीय करेंसी में करीब 6 अरब 75 करोड़ रुपये बनती है। पिछले साल यह राशि 96.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर थी।

 

इस बार मेन्स और विमेंस सिंगल का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को 41.5 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 2.8 मिलियन डॉलर) मिलेंगे, जो पिछले साल के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है।

 

टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में भारी प्राइज मनी

अगर टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी की बात करें तो 2024 में कुल प्राइज मनी करीब 94 करोड़ रुपये थी। भारत ने उस साल फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था और टीम को 20.37 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ओपन के सिंगल खिताब विजेता को 25 करोड़ रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि मिलेगी। रनर्स-अप को भी लगभग 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज फरवरी में

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 अगले महीने यानी 7 फरवरी से शुरू होगा। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 13.5 मिलियन डॉलर होगी।

 

भारतीय टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान दिसंबर में ही किया जा चुका है। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि अक्षर पटेल उपकप्तान रहेंगे। इस टीम में शुभमन गिल को बाहर रखा गया है।

 

 

Leave a Reply