Thursday, January 8

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड महिका शर्मा से मिले अमिताभ बच्चन, इशारों में मजेदार पल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड महिका शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड का परिचय अमिताभ बच्चन से करवा रहे हैं और तीनों मिलकर हंस पड़े।

 

यह मौका था ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ इवेंट का, जो बीती रात मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया। नीता अंबानी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में क्रिकेट जगत और बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।

 

वीडियो की खास बातें:

हार्दिक पांड्या और महिका शर्मा हाथ में हाथ डालकर इवेंट में पहुंचे। हार्दिक ने अमिताभ बच्चन से महिका का परिचय कराया। बिग बी ने महिका से हाथ मिलाकर अभिवादन किया और हार्दिक की तरफ इशारा करते हुए कुछ कहा, जिससे सभी ने हंसी में पल बिताया।

 

पपाराजी का विवादित वीडियो:

क्रिसमस के दौरान भी हार्दिक और महिका का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस समय फैंस और पपाराजी ने उन्हें घेर लिया था। पपाराजी को फुटेज सही से नहीं मिली तो उन्होंने अपशब्द बोल दिए, जो हार्दिक के फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया।

 

हार्दिक का निजी जीवन:

हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। उनका एक बेटा है, अगस्त्य। हालांकि, 2024 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बावजूद दोनों मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं।

 

Leave a Reply