Thursday, January 8

मल्टीबैगर स्टॉक: क्यूपिड के शेयरों में 11% की उछाल, 6 महीने में निवेशकों का पैसा चार गुना

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली। कंडोम और हेल्थकेयर उत्पाद बनाने वाली कंपनी क्यूपिड लिमिटेड (Cupid Ltd.) के शेयरों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। बीएसई पर कंपनी का शेयर इंट्राडे कारोबार में करीब 11 प्रतिशत उछलकर 433 रुपये तक पहुंच गया। दो कारोबारी सत्रों में आई भारी गिरावट के बाद यह मजबूत वापसी मानी जा रही है।

 

दोपहर 12:30 बजे तक क्यूपिड का शेयर 8.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 423.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, हालिया तेजी की मुख्य वजह शॉर्ट कवरिंग और कंपनी के मजबूत लॉन्ग-टर्म फंडामेंटल्स पर निवेशकों का भरोसा लौटना है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) के बिजनेस अपडेट में बेहतर कामकाज और डिमांड विजिबिलिटी के संकेत भी मिले हैं, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा।

 

हाल में आई थी बड़ी गिरावट

गौरतलब है कि 2 जनवरी को क्यूपिड के शेयरों में करीब 20 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज को स्पष्टीकरण देना पड़ा था। क्यूपिड लिमिटेड ने स्पष्ट किया था कि उनके पास ऐसी कोई भी अघोषित या संवेदनशील जानकारी नहीं है, जिसके कारण शेयर की कीमत या ट्रेडिंग वॉल्यूम में असामान्य उतार-चढ़ाव आया हो।

 

6 महीने में 300% से ज्यादा रिटर्न

क्यूपिड का शेयर हाल के महीनों में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। बीते करीब 3 महीनों में शेयर ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। वहीं, 6 महीनों में इसमें लगभग 300 प्रतिशत की तेजी आई है। यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी कीमत बढ़कर करीब 4 लाख रुपये हो गई होती।

 

एक साल में 400% से ज्यादा उछाल

कंपनी के शेयर ने लंबी अवधि में भी शानदार प्रदर्शन किया है। एक साल पहले क्यूपिड का शेयर 80 रुपये से कम के स्तर पर था, जो अब बढ़कर करीब 424 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह एक साल में शेयर ने 432 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर लगभग 5.32 लाख रुपये हो गया है।

 

कंपनी का कारोबार

क्यूपिड लिमिटेड पुरुष और महिलाओं के लिए कंडोम, वाटर-बेस्ड लुब्रिकेंट्स, आईवीडी किट्स सहित अन्य हेल्थकेयर उत्पादों का निर्माण करती है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ती मांग का फायदा कंपनी को मिल रहा है।

 

डिस्क्लेमर: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। इसमें दिए गए विचार व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं। निवेश से पहले निवेशकों को प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि शेयर बाजार में जोखिम बना रहता है।

Leave a Reply