Thursday, January 8

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले सिराज ने बरपाया कहर, बंगाल के बल्लेबाज हुए बुरी तरह परेशान

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली, 6 जनवरी 2026: हैदराबाद की टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भले ही नॉकआउट से बाहर हो चुकी हो, लेकिन मंगलवार को उसने पश्चिम बंगाल को 50 ओवर में 352 रन के विशाल स्कोर तक पहुँचाकर जोरदार प्रदर्शन किया। हैदराबाद के ओपनर अमन राव ने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया।

 

हालांकि इस मैच में सबसे चर्चा का विषय रहे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने बंगाल के बल्लेबाजों पर अपने जॉर्जिक और घातक गेंदबाजी से कहर ढाया। सिराज ने मात्र 7 ओवर में 3 विकेट लिए और सिर्फ 39 रन लुटाए, जिससे बंगाल की टीम 28.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन तक सीमित रह गई।

 

खेल का सार:

 

बंगाल ने केवल 50 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

सिराज ने सुमित नाग, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और सुदीप कुमार घरामी को जल्दी आउट करके टीम की कमर तोड़ दी।

अनुस्तुप मजूमदार (59) और शाहबाज (नॉटआउट 39) ने थोड़ी साझेदारी की, लेकिन इससे बंगाल को बचाने के लिए काफी नहीं था।

 

शमी के प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में चयन नहीं:

पश्चिम बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट लिए। शमी ने मौजूदा सीजन में अपने विकेटों की संख्या 14 कर ली है और वे विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। बावजूद इसके टीम इंडिया में उन्हें जगह नहीं मिली।

 

सिराज की लगातार दमदार गेंदबाजी:

सिराज ने इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में यह दूसरा मैच खेला। पहले मैच में उन्होंने 8 ओवर में केवल 19 रन देकर 1 विकेट लिया था। अब सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं और सलेक्टर्स ने उन्हें वर्ल्ड कप 2027 की योजनाओं में भी अहम भूमिका देने का संकेत दिया है।

 

 

Leave a Reply