Thursday, January 8

‘गोली मार दूंगा’: वीडियो बना रहे बांग्लादेशियों को BSF जवान की चेतावनी, रायफल देख भाग खड़े हुए युवक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ अलर्ट मोड में है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ बांग्लादेशी युवक भारतीय सीमा के पास संवेदनशील इलाकों की वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए पकड़े गए। उन्हें रोकने के लिए बीएसएफ जवान को रायफल निकालनी पड़ी, जिसके बाद युवक भाग खड़े हुए।

 

वीडियो के अनुसार, जवान ने युवकों को कई बार चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने रिकॉर्डिंग बंद नहीं की। अंत में जवान ने मैग्जीन लोड कर रायफल तैयार की और गोली चलाने की चेतावनी दी, जिससे युवक डरकर भाग गए। वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना किस इलाके की है।

 

बीएसएफ की सतर्कता और तस्करी रोकथाम

बीएसएफ ने हाल ही में 18 दिसंबर को भी भारत-बांग्लादेश सीमा से दो सोना तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से कुल 510 ग्राम सोने के बिस्किट जब्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग 67.37 लाख रुपये बताई गई। इस कार्रवाई में पश्चिम बंगाल में BSF की 32वीं बटालियन के जवानों ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

 

सीमा पर घुसपैठ की बढ़ती कोशिशें

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से नवंबर 2025 तक भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1,104 घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की गईं और 2,556 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। यह सभी सीमाओं में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, बांग्लादेश और पाकिस्तान की सीमाओं पर क्रमशः 79.08% और 93.25% बाड़ लगाई जा चुकी है।

 

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में लिखित उत्तर में कहा कि भारत ने सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और बीएसएफ लगातार घुसपैठ और तस्करी की रोकथाम में सक्रिय है।

 

 

Leave a Reply