
झांसी (यूपी): झांसी के रक्सा थाने के मालखाने में पुराने मामलों से जुड़ी चीजों के जमा होने से जगह की कमी हो गई थी। करीब 27 साल पुराने 44 तमंचे और 83 छूरियां, जो हत्याओं और लूट के मामलों में इस्तेमाल हुई थीं, कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद नष्ट कर दी गई हैं।
पुलिस ने बताया कि ये तमंचे और छूरियां 127 पुराने मुकदमों से संबंधित थीं। इन्हें ग्राइंडर से काटकर नष्ट किया गया, जिससे 20 किग्रा से अधिक लोहा प्राप्त हुआ।
रक्सा थाने के अलावा नवाबाद, सदर बाजार, सीपरी बाजार और प्रेमनगर जैसे थानों के मालखानों में भी जगह की कमी है। इन थानों में आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई कच्ची शराब और अपराध में इस्तेमाल असलहे भी जमा हैं। नाथा नवाबाद में नया मालखाना बनाया गया, लेकिन वह भी पूरी तरह भर चुका है।
सीओ सदर रामवीर सिंह और अन्य प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में यह नष्टकरण कार्य संपन्न हुआ। पुलिस का कहना है कि पुराने माल को नष्ट करने से थानों में जगह खाली होगी और नए मामलों के साक्ष्य रखने की व्यवस्था बेहतर होगी।