Thursday, January 8

लुधियाना में सनसनीखेज वारदात: पूर्व कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, हत्यारों ने परिवार को दी खौफनाक सूचना

 

This slideshow requires JavaScript.

पंजाब के लुधियाना जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मनूके गांव में पूर्व कबड्डी खिलाड़ी गगनदीप सिंह उर्फ गग्ना (36) की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हमलावरों ने हैवानियत की हद पार करते हुए मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से कहा— “हमने तुम्हारे बेटे को मार डाला है, जाकर उसका शव उठा लो”— और मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

 

जानकारी के अनुसार, गगनदीप सिंह अपने दोस्त एकम के साथ दाना मंडी में मौजूद था। इसी दौरान बाइक सवार हमलावर वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से गगनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने बाद में उसका शव पास के खेतों में फेंक दिया।

 

तीन गोलियां लगने से हुई मौत

लुधियाना रूरल के एसएसपी अनंकुर गुप्ता ने बताया कि गगनदीप को कम से कम तीन गोलियां लगी थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिवार द्वारा नामजद किए गए पांच आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

 

पिता का आरोप: कानून-व्यवस्था की उड़ाई धज्जियां

मृतक के पिता गुरदीप सिंह बग्गा (60) ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी गांव पहुंचे, जहां परिवार के कुछ सदस्य सड़क पर खड़े थे। तभी हमलावरों ने आकर कहा— “तुम्हारा बंदा मार ता, चक लो जाके”। उन्होंने इसे कानून-व्यवस्था की खुली चुनौती करार दिया।

 

सुलह कराने गया था बेटा, बन गया निशाना

गुरदीप सिंह के मुताबिक, गगनदीप पूर्व कबड्डी खिलाड़ी था, लेकिन वर्तमान में एक चावल मिल में मजदूरी करता था। आरोपियों का उसके दोस्त एकम के साथ पुराना विवाद चल रहा था। गगनदीप दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान उसे गोली मार दी गई।

 

गगनदीप की पत्नी नवप्रीत कौर ने बताया कि उनके पति और एकम साथ में कबड्डी खेलते थे। हमलावर इससे नाराज थे। 31 दिसंबर को आरोपियों ने एकम पर तलवारों से हमला भी किया था। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों को बुलाया और गगनदीप की हत्या कर दी।

 

पुलिस का दावा: कबड्डी से जुड़ा मामला नहीं

मौके पर पहुंचे लुधियाना रेंज के डीआईजी सतेंदर सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला कबड्डी से जुड़ा नहीं, बल्कि गांव स्तर की पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान गुरसेवक सिंह उर्फ मोटू के रूप में हुई है। सुबह दोनों पक्षों के बीच मामूली झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोपहर में आरोपी हथियारों के साथ लौटे और फायरिंग की।

 

डीआईजी ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply