Wednesday, November 12

भूटान से दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी सीधे LNJP पहुंचे, लाल किला धमाके के पीड़ितों से की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान से दिल्ली लौटते ही सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने लाल किला धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनकी हालत का हाल जाना। इस दौरान पीएम मोदी ने घायलों से बात कर विस्फोट के समय की परिस्थितियों को समझा।

🔹 पीएम मोदी का दर्द साझा करना

पीएम मोदी ने कहा, “मैं विस्फोट से प्रभावित लोगों की पीड़ा समझता हूँ।” उन्होंने इस घटना में घायल और उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने घायलों से बातचीत के दौरान कहा कि पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है और इस भयानक हादसे के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

🔹 जांच और कार्रवाई

प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने विस्फोट की जांच से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों और अधिकारियों के साथ सोमवार रातभर बैठक की। उन्होंने कहा, “हमारी एजेंसियां साजिश की तह तक जाएंगी और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।”

🔹 भूटान यात्रा का मकसद

पीएम मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पूरी करके बुधवार को नई दिल्ली लौटे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग के संबंधों को और मजबूत करना था। यात्रा के दौरान उन्होंने भूटान के चांगलिमिथांग उत्सव मैदान में सभा को संबोधित किया और देश-दुनिया में भारत के सहयोग और कूटनीति को मजबूत किया।

🔹 लाल किला विस्फोट का असर

इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई थी। पीएम मोदी की LNJP अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात ने घायलों और उनके परिवारों को सहनुभूति और समर्थन का संदेश दिया।

Leave a Reply