
कोटा: कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में 4 जनवरी की रात चोरी की एक अजीब घटना सामने आई। दो चोर सूने मकान में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक चोर रसोईघर में लगे एग्जॉस्ट फैन के होल में फंस गया। मकान मालिक की सतर्कता और खाटू श्याम की कृपा से बड़ा हादसा टल गया।
घटना का क्रम:
प्रताप नगर इलाके में दो चोर रात करीब 12:50 बजे एक कार में आए और मकान को सूना समझकर चोरी करने का प्रयास किया। रसोईघर में प्रवेश करते समय एक चोर फंस गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
मकान मालिक सुभाष अहीर और उनकी पत्नी जैसे ही घर लौटे, उन्होंने फैन से अजीब आवाजें सुनी। लोगों और पुलिस की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चोर को बाहर निकाला गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार और आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपी की पहचान पवन वैष्णव (25) के रूप में की, जो दीगोद गांव का निवासी है और वर्तमान में कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के वृंदावन विहार इलाके में रह रहा था। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल हुई कार भी जब्त कर ली है। फरार साथी की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ जारी है।