Thursday, January 8

जन नायकन Vs द राजा साब: एडवांस बुकिंग में थलपति विजय आगे

नई दिल्ली, 6 जनवरी 2026: इस शुक्रवार, 9 जनवरी को साल 2026 का पहला बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है। साउथ सिनेमा के दो बड़े सितारे—थलपति विजय और प्रभास—अपनी नई फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने होंगे। विजय की पैन इंडिया फिल्म जन नायकन और प्रभास की राजा साब दोनों ही सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही हैं।

This slideshow requires JavaScript.

एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़े दर्शाते हैं कि फिलहाल जन नायकन इस मुकाबले में आगे चल रही है।

ग्लोबल एडवांस बुकिंग का हाल:
‘जन नायकन’ को हिंदी में जन नेता के नाम से रिलीज किया जा रहा है। दुनियाभर में एडवांस बुकिंग के आंकड़े शानदार हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार रात तक प्री-सेल्स में लगभग 35 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, प्रभास की राजा साब के लिए अमेरिका में प्रीमियर एडवांस सेल्स लगभग 3.83 करोड़ रुपये रही।

भारत में एडवांस बुकिंग:
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, विजय की फिल्म के लिए भारत में 7.78 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग हो चुकी है और 1,61,128 टिकट बिक चुके हैं। अकेले कर्नाटक में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्री-बुकिंग दर्ज की गई है। इसके मुकाबले प्रभास की फिल्म के लिए अभी स्पष्ट आंकड़े सामने नहीं आए हैं, हालांकि शुरुआती 24 घंटों में इसके टिकटों की संख्या हजारों में थी।

फिल्मों का बजट और स्टार कास्ट:
थलपति विजय की जन नायकन का बजट 300 करोड़ रुपये है, जिसमें बॉबी देओल और पूजा हेगड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। प्रभास की राजा साब का बजट 450 करोड़ रुपये है और इसमें संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल प्रमुख किरदारों में हैं।

राजा साब का रनटाइम घटाया गया:
हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साब’ का रनटाइम पहले 3 घंटे से ज्यादा था, जिसे अब 2 घंटे 55 मिनट (175 मिनट) कर दिया गया है। यह कदम दर्शकों के अनुभव को अधिक मनोरंजक बनाने के लिए लिया गया है।

प्रमुख हाइलाइट्स:

तमिलनाडु में ‘जन नायकन’ की एडवांस बुकिंग अकेले 1 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है।

विदेशों में मलेशिया, नॉर्थ अमेरिका और यूके में भी फिल्म की प्री-सेल्स जबरदस्त हैं।

सारांश यह है कि बॉक्स ऑफिस की इस पहली बड़ी भिड़ंत में फिलहाल थलपति विजय कीजन नायकन ने बाजी मार ली है, जबकि प्रभास की राजा साब दर्शकों को सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित कर रही है।

 

Leave a Reply