Thursday, January 8

अथिया शेट्टी, केएल राहुल और अरशद वारसी के नाम पर ₹1.41 करोड़ का घोटाला, 3 के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी, क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेता अरशद वारसी के नाम का इस्तेमाल कर एक नामी कंपनी के तीन कर्मचारियों ने 1.41 करोड़ रुपए की ठगी की घटना सामने आई है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

This slideshow requires JavaScript.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ऋषभ सुरेका, यश नागरकोटी और आशय शास्त्री ने बड़े सितारों के नाम और जाली हस्ताक्षर का उपयोग कर कंपनी को ठगने की योजना बनाई। आरोपी ऋषभ सुरेका, जो कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत था और ब्रांडिंग तथा सेलिब्रिटी प्रोजेक्ट्स का प्रभार संभालता था, ने पुराने भरोसे का फायदा उठाकर फर्जी इनवॉइस, नकली हस्ताक्षर और जाली ईमेल आईडी का सहारा लिया।

जांच में यह भी पता चला है कि ऋषभ ने केएल राहुल और अरशद वारसी के नाम से नकली मेल भेजकर कंपनी से लाखों रुपये निकालवाए। इसके अलावा, अभिनेत्री अथिया शेट्टी के जाली हस्ताक्षर का उपयोग कर भी ठगी की गई।

पुलिस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े में ऋषभ के साथ यश नागरकोटी और आशय शास्त्री भी शामिल थे और उन्होंने ठगी में बराबर की हिस्सेदारी निभाई। फिलहाल शिकायत दर्ज होने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस की मदद से इस पूरे घोटाले का भंडाफोड़ संभव हुआ। मुंबई पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Leave a Reply