
सेंचुरियन: साउथ अफ्रीका की प्रीमियर लीग SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स का लचर प्रदर्शन जारी है। टीम को अपने पांचवें मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी।
सुपर स्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14.2 ओवर में 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत में सलामी बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक और जॉनी बेयरस्टो का तूफानी प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ।
कैपिटल्स की पारी रही कमजोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की पारी में केवल दो बल्लेबाजों ने रन बनाए। कॉनर एस्टरहुइजन ने 33 गेंदों में 52 रन बनाकर पारी की नींव रखी। शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में 47 रन बनाकर टीम को अंतिम स्कोर तक पहुँचाया। बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। एनरिच नॉर्तजे ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि एडम मिल्ने को दो विकेट मिले।
डिकॉक और बेयरस्टो ने किया मुकाबला आसान
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और जॉनी बेयरस्टो ने गेंदबाजों को मौका नहीं दिया। पावरप्ले में ही दोनों ने 66 रन जोड़ दिए। डिकॉक ने 41 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए, जबकि बेयरस्टो ने 45 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 85 रन जड़े। पारी में खास बात रही कि केशव महाराज के एक ही ओवर में बेयरस्टो ने 5 छक्के और एक चौका लगाया।
इस जीत के साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 17 पॉइंट्स के साथ तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जबकि कैपिटल्स सिर्फ एक जीत के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई। कैपिटल्स के हेड कोच हैं सौरव गांगुली।