
नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 2026 टी20 विश्व कप में भारत में मैच खेलने को लेकर अपनी चिंता जताई है। बोर्ड ने इस बाबत आईसीसी को ईमेल भेजा है और आईसीसी की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। बांग्लादेश ने भारत के क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से इस मामले में कोई बातचीत नहीं की है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने पत्रकारों से कहा, “हमने बोर्ड के सभी निदेशकों के साथ मिलकर इस निर्णय से पहले दो बैठकें कीं। फिलहाल हमें भारत में अपनी टीम भेजकर खेलना सुरक्षित नहीं लग रहा। हमने आईसीसी को ईमेल भेजा है और उम्मीद है कि वे हमें जल्द ही बैठक के लिए बुलाएंगे, जहां हम अपनी चिंता व्यक्त कर सकेंगे। हमारा अगला कदम पूरी तरह आईसीसी की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।”
बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया था। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी थे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर उनकी आईपीएल में भागीदारी का विरोध हो रहा था, जिसके बाद BCB ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश की टीम ग्रुप C में है। उनके समूह में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल शामिल हैं। बांग्लादेश को अपने ग्रुप राउंड के तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।