Thursday, January 8

शेफाली शाह ने बचपन में हुई बुलिंग और परेशानियों को किया याद, कहा – “कोई मुझे पसंद नहीं करता था”

वेब सीरीज दिल्ली क्राइम की एक्ट्रेस शेफाली शाह ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए स्कूल में हुई परेशानियों और बुलिंग का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि स्कूल में उन्हें कई बार मज़ाक और ताना मारने का सामना करना पड़ा।

This slideshow requires JavaScript.

शेफाली ने टाइम्स नाउ न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब आप बड़े हो रहे होते हैं, तो अक्सर यही कहा जाता है कि आप सुंदर नहीं हैं। स्कूल में मुझे बुली किया जाता था। कोई मुझे पसंद नहीं करता था। एक लड़की मुझे बहुत मारती थी और मुझे ‘तेलू’ कहकर बुलाती थी। कुछ साल बाद मैं उससे उसके रेस्टोरेंट में मिली और मुझे उस पर तरस आया।”

एक्ट्रेस ने अपने रंग-रूप और शरीर के प्रति भी ईमानदारी से बातें की। उन्होंने कहा, “मुझे अपना रंग-रूप पसंद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इतनी पतली हो पाऊँगी। बहुत कम ही ऐसा होता है कि मैं खुद को देखकर कहूँ – ‘ओह, मैं अच्छी लग रही हूँ।’ जब कोई मेरी तारीफ करता है कि आप सुंदर लग रही हैं, तो मैं उसे स्वीकार ही नहीं कर पाती।”

शेफाली ने यह भी बताया कि दो साल पहले, 2023 में उनके साथ बचपन में हुई छेड़छाड़ की घटना भी उजागर हुई थी। उन्होंने न्यूज़ 18 से कहा था, “जब मैं बहुत छोटी थी और स्कूल से लौटते समय बाजार में थी, तब मेरे साथ यह घटना हुई। मैं छोटी थी और डरी हुई थी। वहाँ भीड़ होने के बावजूद किसी ने मेरा समर्थन नहीं किया। ऐसा अनुभव हर किसी के जीवन में कभी न कभी होता ही होगा।”

 

Leave a Reply