Thursday, January 8

सिमी ग्रेवाल से था मंसूर अली पटौदी का अफेयर, शर्मिला टैगोर से मुलाकात के बाद हुआ ब्रेकअप

क्रिकेट और बॉलीवुड के फैंस के लिए यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी करने से पहले अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में थे।

This slideshow requires JavaScript.

खबरों के मुताबिक, टाइगर पटौदी (जैसा कि मंसूर अली पटौदी को प्यार से बुलाया जाता था) ने सिमी ग्रेवाल को खुद जाकर बताया कि उन्हें कोई और मिल गया है और उनके बीच अब रिश्ता खत्म हो चुका है। इस बात को सिमी ने सहजता से लिया और उन्हें लिफ्ट तक छोड़कर आईं।

सिमी ग्रेवाल ने बाद में साझा किया कि “पटौदी परिवार से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। मंसूर और मैं तब डेट कर रहे थे, जब वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। वह हमेशा सहज और सरल स्वभाव के थे। मेरी शूटिंग पर वह आते थे, जिससे पूरी फिल्म यूनिट खुश रहती थी। शर्मिला टैगोर से उनकी मुलाकात के बाद ही सब कुछ बदल गया।”

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली पटौदी ने 27 दिसंबर 1968 को शादी की थी। शादी के समय शर्मिला ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम आयशा सुल्ताना रखा। इस शादी से उनके तीन बच्चे हुए – सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान।

एक इवेंट में शर्मिला ने अपने पति की रोजमर्रा की आदतों का भी जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि मंसूर उन्हें दिन में तीन बार किचन में खाना बनाने के लिए कहते थे, लेकिन उन्होंने हँसते हुए कहा कि अगर वह किचन जाएँगी तो गड़बड़ हो जाएगी और किसी को इस्तीफा देना पड़ सकता है।

 

Leave a Reply