Thursday, January 8

रूसी तेल के टैंकरों को लेकर रिलायंस का खंडन, कहा– जामनगर रिफाइनरी में नहीं आ रहा कोई कार्गो

रूसी कच्चे तेल के आयात को लेकर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है कि उसकी जामनगर रिफाइनरी में रूसी तेल के कोई टैंकर नहीं आ रहे हैं। कंपनी ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है, जिनमें यह दावा किया गया था कि रूसी तेल से लदे जहाज रिलायंस की रिफाइनरी की ओर बढ़ रहे हैं।

This slideshow requires JavaScript.

मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी बयान में रिलायंस ने कहा कि पिछले करीब तीन हफ्तों में जामनगर रिफाइनरी को रूसी कच्चे तेल का कोई भी कार्गो प्राप्त नहीं हुआ है और कंपनी को जनवरी महीने में भी किसी रूसी तेल की डिलीवरी की कोई उम्मीद नहीं है।

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट को बताया गलत
रिलायंस ने विशेष तौर पर ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि रूसी तेल से लदे तीन जहाज जामनगर रिफाइनरी की ओर बढ़ रहे हैं। कंपनी ने कहा कि यह रिपोर्ट तथ्यहीन है और इससे उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

रिलायंस ने अपने बयान में नाराजगी जताते हुए कहा कि कंपनी द्वारा पहले ही खंडन जारी करने के बावजूद ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित की गई, जो निष्पक्ष पत्रकारिता के सिद्धांतों के विपरीत है।

रिलायंस का बयान
कंपनी ने कहा, “ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि रूसी तेल से लदे तीन जहाज हमारी जामनगर रिफाइनरी की ओर बढ़ रहे हैं। यह सरासर गलत है। पिछले लगभग तीन हफ्तों में हमें कोई रूसी तेल नहीं मिला है और जनवरी में किसी भी रूसी कच्चे तेल की डिलीवरी की हमारी कोई योजना या प्रतिबद्धता नहीं है।”

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में क्या कहा गया था
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट ‘Ships with Russian oil signal Reliance Plant as Destination’ में शिपिंग डेटा के आधार पर यह दावा किया गया था कि रूसी कच्चे तेल से लदे कम से कम तीन टैंकर भारत के पश्चिमी तट पर स्थित रिलायंस के जामनगर प्लांट को अपना अगला गंतव्य दिखा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन जहाजों में करीब 2.2 मिलियन बैरल यूराल (Urals) ग्रेड का तेल लदा था और डेटा एनालिटिक्स फर्म केप्लर (Kpler) के हवाले से कहा गया था कि इन्हें इसी महीने की शुरुआत में डिलीवर किया जाना है।

हालांकि, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया था कि रिलायंस के एक प्रवक्ता ने इन कार्गो के कंपनी द्वारा खरीदे जाने से इनकार किया है और कहा है कि जनवरी में डिलीवरी के लिए रूसी कच्चे तेल की कोई शिपमेंट तय नहीं है।

कुल मिलाकर, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने साफ कर दिया है कि रूसी तेल के टैंकरों के जामनगर पहुंचने की खबरें निराधार हैं और कंपनी फिलहाल रूस से कच्चे तेल का आयात नहीं कर रही है।

 

Leave a Reply