
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोग सड़कों की बदहाल हालत से परेशान हैं। सोसायटियों और सेक्टरों को जोड़ने वाली सर्विस रोड में हर कुछ कदम पर गहरे गड्ढे हैं, जिससे लोग हिचकोले खाते हुए चलते हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शिकायतों को नजरअंदाज कर केवल टेंडर प्रक्रिया की कागजी कार्रवाई में उलझा हुआ है।
एटीएस गोलचक्कर से अरिहंत अम्बर सोसायटी को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति भी गंभीर है। स्थानीय निवासी दिनेश कुमार बताते हैं कि हर पांच मीटर पर गड्ढे हैं और खराब स्ट्रीट लाइट की वजह से रात में सड़क अंधेरे में डूबी रहती है। इसके कारण दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं और गाड़ियों के शॉकर भी खराब हो रहे हैं।
निवासियों ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल और प्राधिकरण की जनसुनवाई में दर्जनों शिकायतें की गईं, लेकिन हर बार बहाने बनाकर मामले बंद कर दिए गए। स्थानीय लोग चेतावनी दे रहे हैं कि सड़क और लाइटें दुरुस्त नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर राजेश कुमार निगम ने कहा कि कई सेक्टरों की सड़कें खराब हैं, लेकिन टेंडर फाइनल हो चुके हैं और मार्च-अप्रैल तक गड्ढा मुक्त सड़कें बन जाएंगी।
सेक्टर टेकजोन-4 और श्रीराम स्कूल से समृद्ध ग्रैड एवेन्यू सोसायटी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर गड्ढों की भरमार है। स्थानीय निवासी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई में शिकायत करने पर सितंबर तक सड़क बनने का आश्वासन मिला था, लेकिन अब टेंडर प्रक्रिया के बहाने महीनों से काम शुरू नहीं हुआ।
सेक्टर-2 की निराला ग्रीन शायर सोसायटी के पास भी सड़क उपेक्षा का शिकार है। निवासियों ने बताया कि गड्ढों को भरने के नाम पर केवल पत्थर और मिट्टी डलवाई गई, जो गाड़ियों के दबाव से फैल गए और सड़क पर फिसलन बढ़ गई। पूरा निर्माण नहीं होने से जनता हादसों का शिकार हो रही है।