
गाजियाबाद। शालीमार गार्डन इलाके में तलवारें बांटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस जहां आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, वहीं हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी कर गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन को खुली चेतावनी दी है। पिंकी चौधरी ने कहा है कि उनके संगठन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई गलत है और वह लौटकर शासन-प्रशासन को “मुंहतोड़ जवाब” देंगे।
दरअसल, शालीमार गार्डन क्षेत्र में हिंदू रक्षा दल की ओर से तलवारें बांटने के लिए एक स्टॉल लगाया गया था। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने तलवारें लहराते हुए धार्मिक नारे भी लगाए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 16 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया और अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से आठ जर्जर तलवारें भी बरामद की हैं।
वीडियो जारी कर दी चेतावनी
पुलिस संगठन के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और अन्य कार्यकर्ताओं की तलाश में जुटी है। इसी बीच पिंकी चौधरी ने दो वीडियो जारी किए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। करीब एक मिनट 42 सेकेंड के वीडियो में वह कह रहे हैं कि प्रशासन हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं पर गलत कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने खुद को “गुरु गोविंद सिंह की फौज” बताते हुए कहा कि उनका संगठन पीछे हटने वाला नहीं है।
वीडियो में पिंकी चौधरी यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि उनके बच्चों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि तलवारें परिवारों को मजबूत करने के उद्देश्य से बांटी गई थीं, न कि किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए।
पुलिस का पक्ष
डीसीपी टीएचए निमिष पाटील ने स्पष्ट किया कि पिंकी चौधरी के खिलाफ नियमानुसार केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के लिए उनकी बेटियों को थाने बुलाया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। अवैध हिरासत में रखने के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।
बेटी ने लगाए गंभीर आरोप
सोमवार को पिंकी चौधरी की बेटी करुणा चौधरी ने प्रेसवार्ता कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी बहन को करीब दस घंटे तक अवैध हिरासत में रखा गया, फर्जी मुकदमे में फंसाने और पिता को बर्बाद करने की धमकी दी गई। करुणा का आरोप है कि थाने में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, निजी टिप्पणियां की गईं और उनके मोबाइल फोन छीनकर निजी चैट, फोटो और वीडियो तक देखे गए।
प्रेसवार्ता में मौजूद महेश आहूजा, गौरव, मनीष हिंदू और संकेत कटारा ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर भाजपा बेटियों के सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा बेटियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
फिलहाल, शालीमार गार्डन तलवार वितरण मामले में जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।