
नई दिल्ली।
वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया। सोना 960 रुपये की बढ़त के साथ 1,40,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 2,600 रुपये महंगी होकर 2,44,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते कीमती धातुओं में यह तेजी देखने को मिली।
लैटिन अमेरिका में अस्थिरता से बढ़ी सुरक्षित निवेश की मांग
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई और कोलंबिया व मेक्सिको को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से लैटिन अमेरिका में क्षेत्रीय अस्थिरता की आशंका गहराई है। इसके परिणामस्वरूप निवेशकों ने जोखिम भरे परिसंपत्तियों से दूरी बनाते हुए सोना-चांदी जैसे पारंपरिक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख किया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण सराफा मांग में इजाफा हुआ है, जिससे सोने और चांदी की कीमतों को समर्थन मिला है।
पिछले बंद भाव से तेज छलांग
शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,39,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, सोमवार को चांदी का भाव 2,41,400 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 2,44,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं ने मजबूती दिखाई। हाजिर सोना 2.03 प्रतिशत बढ़कर 4,418.24 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, हाजिर चांदी 3.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती नजर आई।
मिराए एसेट शेयरखान के कमोडिटी प्रमुख प्रवीण सिंह के अनुसार, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को लेकर अमेरिका की कार्रवाई के बाद भू-राजनीतिक जोखिम बढ़े हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश की मांग और मजबूत हुई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैश्विक अनिश्चितता का माहौल बना रहता है, तो आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ ऊंचे स्तर बने रह सकते हैं।