
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का खतरनाक शौक एक युवक की जान पर भारी पड़ गया। दुबग्गा इलाके में आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक इंटर के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुबग्गा के बनिया खेड़ा गांव निवासी मजदूर लल्लन यादव का बेटा रामानंद यादव उर्फ गोलू (20) सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे आउटर रिंग रोड पर बनिया खेड़ा मोड़ के पास सर्विस लेन के किनारे बैठा था और भैंसें चरा रहा था। इसी दौरान हरदोई रोड की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में लहराते हुए आई और सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकराने के बाद फुटपाथ पर बैठे गोलू को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चला रहा किशोर मोबाइल से रील बनाते हुए वाहन को तेज गति से दौड़ा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोलू के सिर का पिछला हिस्सा अलग हो गया और धड़ करीब 30 मीटर दूर जा गिरा। हादसे में तीन भैंसों की भी मौत हो गई। कार के एयरबैग खुलने से चालक और उसके साथ बैठे दोस्त की जान बच गई। दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, लगा लंबा जाम
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे आउटर रिंग रोड पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, पीड़ित परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी और आवास उपलब्ध कराया जाए। पुलिस के आश्वासन के बाद रात करीब आठ बजे जाम खुल सका।
अस्पताल में भी हंगामा
स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई, जब ग्रामीणों को पता चला कि कार चालक और उसका साथी पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। गुस्साए लोग लाठी-डंडों के साथ अस्पताल पहुंच गए और वहां तोड़फोड़ व पथराव किया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसी तरह हालात पर काबू पाया गया।
मृतक गोलू के परिवार में माता सुनीता, पिता लल्लन यादव, छोटा भाई दीपांशु और तीन बहनें हैं। जवान बेटे की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बंधा रोड पर भी हादसा, स्कूटी सवार युवक की मौत
इसी दिन लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा रोड पर प्रेरणा स्थल के पास एक अन्य सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें चालक छोटू शुक्ला (22) की जान चली गई, जबकि उसके साथ सवार दो युवक-युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
लगातार हो रहे ऐसे हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने, खासकर रील बनाने के खतरनाक चलन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।