Thursday, January 8

गाजियाबाद को जाम से राहत देने की तैयारी, सात प्रमुख चौराहों की बदलेगी सूरत

 

This slideshow requires JavaScript.

गाजियाबाद। शहर को रोजाना लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बड़ा कदम उठाया है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से शहर के सात प्रमुख चौराहों के स्वरूप में बदलाव की योजना तैयार की गई है। योजना के तहत चौराहों की डिजाइन में सुधार कर ट्रैफिक का दबाव कम किया जाएगा, ताकि वाहन चालकों को बार-बार रुकना न पड़े और आवागमन आसान हो सके।

 

फिलहाल प्रदूषण नियंत्रण के तहत लागू ग्रेप (GRAP) पाबंदियों के कारण निर्माण कार्यों पर रोक लगी हुई है। जैसे ही ये पाबंदियां हटेंगी, जीडीए द्वारा चौराहों के कायाकल्प का काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले प्राधिकरण कागजी प्रक्रिया और फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य पूरा कर रहा है।

 

इन सात चौराहों पर होगा काम

जीडीए की योजना के अनुसार, जिन चौराहों की सूरत बदली जाएगी, उनमें हापुड़ तिराहा (ठाकुरद्वारा तिराहा), हापुड़ चुंगी, प्रताप विहार डीपीएस चौक, राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटिग्रिटी चौक, आशियाना चौक, मधुबन बापूधाम रोटरी और बुनकर मार्ट चौक शामिल हैं। ये सभी ऐसे प्वाइंट हैं, जहां अक्सर लंबा जाम लगता है।

 

वैज्ञानिक तरीके से सुधरेगी यातायात व्यवस्था

जीडीए के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य केवल सड़क निर्माण नहीं, बल्कि यातायात को वैज्ञानिक ढंग से व्यवस्थित करना है। जिन चौराहों की मौजूदा बनावट जाम का कारण बन रही है, वहां डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। इसके लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) की तकनीकी मदद ली जा रही है, ताकि सड़कों की चौड़ाई, मोड़ और लेआउट ट्रैफिक के अनुकूल बनाए जा सकें।

 

प्राधिकरण का फोकस ऐसे जाम पॉइंट्स पर है, जहां भारी निर्माण के बजाय थोड़े से डिजाइन बदलाव और बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट से समस्या का समाधान संभव है। इसके साथ ही चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा, जिससे शहर की सुंदरता में इजाफा हो।

 

विभागों में होगा तालमेल

इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जीडीए अन्य विभागों के साथ समन्वय कर रहा है। बिजली के खंभे, पाइपलाइन और अन्य अवरोधों को समय रहते हटाने की तैयारी की जा रही है, ताकि काम में देरी न हो।

 

हापुड़ रोड पर जाम से लोग परेशान

इधर, हापुड़ रोड पर सेठ मुकंद लाल कॉलेज के पास सोमवार को रेड लाइट से जीडीए फ्लाईओवर तक भीषण जाम लगा रहा। पुलिस कार्यालय और कचहरी के सामने अवैध ऑटो स्टैंड और सड़क किनारे पार्किंग के कारण भी यातायात बाधित हुआ। कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद अतिक्रमण और अवैध पार्किंग जाम की बड़ी वजह बनी हुई है।

 

जीडीए का मानना है कि प्रस्तावित योजना के लागू होने के बाद शहरवासियों को जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी और गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था अधिक सुगम हो सकेगी।

Leave a Reply